मुंबई के लिए IPL खेलेगा टिहरी का लाल !| Uttarakhand News | Cricket News | Mayank Rawat

Spread the love

आईपीएल के इस सीजन में चमकने जा रहा है उत्तराखंड का युवा सितारा! मुंबई इंडियन्स ने उसे अपनी टीम में शामिल कर भविष्य के लिए बड़ा मौका दिया है। कौन है यह खिलाड़ी जो अपनी मेहनत और जज्बे से स्टेडियम में तहलका मचाने वाला है। Uttarakhand players in IPL जी हां दोस्तो आईपीएल के इस सीजन में उत्तराखंड का नाम फिर से रोशन होने वाला है। टिहरी गढ़वाल जिले के खास पट्टी के ग्रामसभा गडोलिया तोक (रेंगली) के युवा क्रिकेटर मयंक रावत को मुंबई इंडियंस में जगह मिली है। दिल्ली में रहकर अपने क्रिकेट करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले मयंक की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है, कैसे इस युवा खिलाड़ी ने अपनी मेहनत और जज्बे से उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय मंच पर चमकाया वो मै बताने जा रहा हूं अपनी इस रिपोर्ट के जरिए। आपको बताउंगा आईपीएल में खेलते आ रहे हैं उत्तराखंड के लाल, दोस्तो हाल में आईपीएल की निलामी में कई खिलाडड़ियों की बल्ले-बल्ले हुई है, तो कई खिलाड़ियों को खरीददार ही नहीं मिला, लेकिन अपने उत्तराखंड आई एक ऐसी खबर जिसने टिहरी के साथ उत्तराखंड वालों को खुशी में झूमने को मजबूर कर दिया।

दोस्तो, टिहरी गढवाल जिले के खास पट्टी के ग्रामसभा गडोलिया तोक (रेंगली) के युवा क्रिकेटर मयंक रावत का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम मुंबई इंडियंस में चयन हुआ है। वर्तमान में वो दिल्ली में रह रहे हैं और वहीं से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। दोस्तो मयंक रावत के आईपीएल जैसी बड़ी लीग में चयन होने की खबर से उनके पैतृक गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है। मयंक के पिता राम सिंह रावत (पूर्व छात्रसंघ विज्ञान प्रतिनिधि, एसआरटी कैंपस, पुरानी टिहरी) सहित पूरे परिवार को पूरे क्षेत्रवासियों ने बधाई दी। दोस्तो मौजूदा वक्त में मयंक दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते दिखाई दिए, ये चयन खास पट्टी के लिए विशेष गौरव का विषय है। इतना ही नहीं दोस्तो इससे पहले इसी पट्टी के ग्राम सिलोड़ निवासी आयुष बडोनी का भी आईपीएल में चयन हो चुका है। पट्टी से दो युवा खिलाड़ियों द्वारा अपनी प्रतिभा के दम पर उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया जा रहा है। इसके अलावा दोस्तो उत्तराखंड के कई खिलाड़ी हैं जो पहले से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। किसी ने खेला, तो कोई इंतजार में है। कईयों ने तो कमाल का खेल दिखाया है, आगे में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहा हूं।

गौर कीजिएगा दोस्तो अनुज रावत (GT/RCB), आयुष बडोनी (LSG), और आकाश मधवाल (MI/RR) हैं, जो अपनी घरेलू टीम के लिए खेलते हैं; वहीं ऋषभ पंत (DC,फिर LSG), जो रुड़की से हैं, उत्तराखंड के सबसे बड़े IPL स्टार हैं, और हाल ही में स्वप्निल सिंह (RCB), युवराज चौधरी (LSG), और आर्यन जुयाल (LSG) जैसे खिलाड़ी भी IPL में अपनी जगह बना चुके हैं, जो राज्य के बढ़ते क्रिकेट प्रभाव को दिखाते हैं। इसके अलावा ये खिलाड़ी करते हैं क्या है, अलग-अलग टीमों क्या भूमिका में ये उत्तराखंड के सितारे दिखाई देते हैं या आगे दिखाई देंगे। अनुज रावत: विकेटकीपर-बल्लेबाज, गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल चुके हैं, रामनगर के रहने वाले हैं। आयुष बडोनी: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए खेलते हैं, टिहरी के रहने वाले हैं और अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत चुके हैं। आकाश मधवाल: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेले, रुड़की के हैं और IPL में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। ऋषभ पंत: रुड़की के, भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और दिल्ली कैपिटल्स (DC) लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कप्तान भी रह चुके हैं, उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं। दोस्तो इतना भर नहीं इसके अलावा भी कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन शायद बहुत से लोग उनको नहीं जानते होंगे। इस लिस्ट में अगला नाम आता है। स्वप्निल सिंह: RCB और LSG के लिए खेल चुके हैं, घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड के लिए खेलते हैं। युवराज चौधरी: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए खरीदे गए, एक और उभरते खिलाड़ी हैं। HEADER- आर्यन जुयाल: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए चुने गए, उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं लेकिन उत्तराखंड से जुड़े हैं। दोस्तो ये खिलाड़ी उत्तराखंड के क्रिकेट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और IPL जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। और दोस्तो अब मयंक रावत का आईपीएल में चयन न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे खास पट्टी और उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण है। उनके इस सफर ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, जज्बा और लगन से कोई भी सपना सच किया जा सकता है। ऐसे युवा खिलाड़ियों की सफलता उत्तराखंड के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की प्रेरणा है।