केदारनाथ हादसे के बाद हेली सर्विस पर लगी अस्थाई रोक, हादसे की होगी मजिस्ट्रेट जांच

Share

मंगलवार को केदारनाथ से एक दुखद खबर आई। केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश (Kedarnath Helicopter Crash) हो गया। हादसे में कुल मिलाकर 7 लोगों की मौत हो गई। उधर यूकाडा यानी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी, इसकी अध्यक्षता डीएम करेंगे।  सी रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस हादसे में मुंबई के पायलट अनिल सिंह समेत 6 अन्य लोगों की मौत हो गई

हादसे में गुजरात के 3, कर्नाटक से 3 यात्रियों की मौत हुई है। सी रविशंकर ने बताया कि पहली बार में ये हादसा खराब मौसम की वजह से होना प्रतीत नजर आ रहा है। खास बात ये है कि केदारनाथ में मौसम हमेशा प्रतिकूल बना रहता है। पायलट को खुद इस बात का फैसला करना होता है कि उड़ान भरी जाए या नहीं। फिलहाल केदारनाथ में हेली सेवाओं पर अस्थाई रोक लगाई गई है। सवाल ये ही है कि जब पहले से पता था कि मौसम खराब है, तो हेलीकॉप्टर टेक ऑफ की इजाजत क्यों दी गई। फिलहाल हादसे (Kedarnath Helicopter Crash) की मजिस्ट्रेट जांच के बाद ये सब सामने आएगा।