उत्तराखंड में बॉर्डर पर तनाव, मजदूरों पर नेपाल की ओर से फिर किया गया पथराव..ये 12वीं घटना

Share

उत्तराखंड के धारचूला के घटखोला में तटबंध निर्माण कर रहे मजदूरों पर एक बार फिर नेपाल की ओर से फिर पत्थरबाजी की गई। बता दें कि धारचूला नगर और आसपास के गांवों की सुरक्षा के लिए भारत की ओर से काली नदी के किनारे तटबंध का निर्माण हो रहा है। लेकिन, नेपाल की ओर से कुछ लोग कई समय से पत्थरबाजी कर तटबंध निर्माण के काम में बाधा पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में दोनों देशों के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक और निरीक्षण तक हो चुका है। इसके बाद भी नेपाल की तरफ से पथराव नहीं थमने से धारचूला के लोगों में भी आक्रोश बढ़ है।

भारत में एक साल से तटबंध निर्माण का कार्य के दौरान अब तक नेपाल के कुछ शरारती लोगों ने बारहवीं बार पथराव किया है। दिसंबर में पथराव से एक लोडर मशीन का आपरेटर चोटिल हो गया था। लोडर और ट्रक के शीशे टूट गए थे। इसके बाद नेपाल के विप्लव गुट के छात्रों की रैली के दौरान भी भारत में तटबंध निर्माण स्थल पर पथराव किया गया था। तटबंध निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि मंगलवार शाम नेपाल की तरफ से हल्का पथराव किया गया। पथराव से मजदूर कार्य छोड़ कर बचने के लिए दूसरी ओर भागे। हालांकि कुछ ही देर बाद पथराव बंद भी हो गया। निर्माण कार्य कर रही कंपनी के लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।