देवप्रयाग में सोमवार को भारी बारिश के चलते भीषण भूस्खलन हुआ। संगम क्षेत्र से सटे पौड़ी बाह बाजार में पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। Heavy Landslide In Devprayag वहीं पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से एक गौशाला, एक मकान और दो वाहनों को नुकसान पहुंचा है। तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते कि अचानक पहाड़ियों से पत्थरों की बारिश शुरू हो गई। शुरू में छोटे-छोटे पत्थर आने शुरू हुई और उसके बाद अचानक बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे। इस पूरी घटना को दूसरी तरफ रहने वाले लोगों ने अपने कमरे में कैद कर लिया। इन बोल्डरों की चपेट में आकर विपिन चंद्र मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्रा और पनीलाल के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायल पनीलाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में दो मोटरसाइकिलें और एक पिकअप वाहन भी बोल्डरों के नीचे दब गए। इसके अलावा, कई बिजली के खंभे भी टूट गए, जिससे इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। ऐसा पहली बार नहीं है जब नृसिंहगाचल पर्वत से इस तरह बोल्डर गिरे हैं। गौरतलब है कि 2010 में भी इसी जगह पर भारी बोल्डर गिरने की घटना हुई थी। जिसने स्थानीय निवासियों में एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।