रुद्रप्रयाग में भयानक सड़क हादसा! पुल की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरा वाहन, दो की मौत एक घायल

Share

रुद्रप्रयाग में बुधवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बीती देर रात बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा फायर सर्विस स्टेशन के पास एक टाटा सूमो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वाहन में सवार 3 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घोलतीर से रतूड़ा के तरफ आते समय फायर स्टेशन के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 80-90 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में तीन लोग सवार थे।

हादसे में घायल राहुल, पुत्र स्व.विजय लाल को स्थानीय लोगो ने निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया। जबकि दो युवकों अंकित पुत्र, रघु लाल(26) और वासुदेव पुत्र, शोभाराम(25) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला। शव कार में इतनी बुरी तरह से दबे हुए थे कि टीम को वाहन के कई हिस्सों को काटते हुए क्रेन की मदद से दोनों शवों को बाहर निकालना पड़ा। इसके बाद शव जिला पुलिस के सुपुर्द किए गये। वाहन में सभी रतूड़ा के निवासी सवार थे।