गोपेश्वर में ग़ैर पूल के पास मंगलवार को सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गुलदार ने गांव के ही एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।Terror of leopard in Gopeshwar यह हमला उस समय हुआ जब बुजुर्ग अपने दैनिक कार्यों से बाहर निकले थे।हमले के बाद गुलदार गांव के बीच से होते हुए ग़ैर नदी के पास पथरों के बीच छिप गया। मौके पर वन विभाग की टीम तुरंत पहुँची और गुलदार की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल टीम क्षेत्र की घेराबंदी कर गुलदार को पकड़ने के प्रयास में जुटी है। मौके पर मौजूद केदारनाथ वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी पृथ्वी सिंह नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगो के मुताबिक गुलदार घायल अवस्था में दिखाई दिया था।
गुलदार के द्वारा एक व्यक्ति के ऊपर हमला भी किया गया हैं।जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमे लगी हुई हैं।स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को तत्परता दिखाते हुए जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग की हालत स्थिर है, लेकिन शरीर पर कई जगह पंजों के गहरे निशान हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुलदार पहले से ही घायल अवस्था में दिखाई दे रहा था और संभवतः इसी कारण से वह बेकाबू हो गया।लोगों का यह भी कहना है कि क्षेत्र के पास ही पालिका का कूड़ा डंपिंग यार्ड स्थित है,जहाँ से गुलदार ने कोई विषाक्त या संक्रमित वस्तु खा ली होगी,जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई।