पौड़ी जिले में बाघों का आतंक, दो लोगों को बना चुके शिकार..स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

Share

कोटद्वार: गढ़वाल वन प्रभाग से लगे कॉर्बेट नेशनल पार्क के गांवों में पिछले कई दिनों से बाघों का आतंक बना हुआ है। कॉर्बेट पार्क से लगे दर्जनों गांवों में पिछले कई दिनों से पांच बाघों का एक झुंड दिखाई दे रहा है। लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के नैनीडांडा, रिखणीखाल, धुमाकोट ब्लाॅक में बाघों ने अब तक दो लोगों को अपना निवाला बनाया है। पौड़ी गढ़वाल जिला प्रशासन ने जिले में बाघ के आतंक को देखते हुए रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा आज और 18 अप्रैल को इन दोनों तहसीलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

वन विभाग ने हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया है। रविवार को आसपास के क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया गया, जिसमें पडियारपाणी गांव में भी एक बाघ की मूवमेंट कैमरे में कैद हुई है। ग्राम पंचायत मेलधार के प्रधान खुशेंद्र सिंह ने बताया कि बाघ के हमले में वृद्ध की मौत के बाद आसपास के गांवों में दहशत बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शाम ढलते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं। हालांकि वन विभाग के कर्मी बंदूकों के साथ लगातार गश्त कर रहे हैं। वहीं लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत ने बताया कि लगातार बाघों की धमक देखने को मिल रही है। बीते दिन सिमली गांव से लौटते वक्त बाघ ने खुद उन पर हमला बोल दिया। डीएम ने रिखणीखाल तहसील, धुमाकोट तहसील के 28 गांवों के लिए एडवाइजरी जारी की है। साथ ही पैनू पट्टी चार में भी कर्फ्यू लगेगा।