जम्मू-कश्मीर में बवाल, उत्तराखंड का युवक बुरी तरह घायल

Share

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार तड़के एक सैन्य शिविर के बाहर गोलीबारी की घटना में दो नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. इस आतंकी हमले में उत्तराखंड का एक युवक अनिल भी घायल है। सेना की उत्तरी कमान ने आधिकारिक बयान के जरिये ये जानकारी दी. सेना ने गोलीबारी के लिए अज्ञात आतंकवादियों को दोषी ठहराया था, अधिकारियों ने पहले कहा था कि सेना के एक संतरी ने कथित रूप से गोलीबारी की जिससे लोग हताहत हुए. घटना के तुरंत बाद, स्थानीय निवासी सड़कों पर उतर आए और सेना शिविर के अल्फा गेट के बाहर हत्याओं के विरोध में शिविर पर पथराव किया.अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारी घटना की जांच की मांग को लेकर जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने वाले आंदोलनकारी स्थानीय लोगों को शांत करने के लिए घटनास्थल पर हैं. उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब सवा छह बजे हुई जब स्थानीय लोगों का एक समूह काम के लिए प्रवेश के लिए सेना के गेट की ओर आ रहा था.अधिकारियों ने मृतकों की पहचान रजौरी निवासी कमल कुमार पुत्र राधू राम और सुरिंदर कुमार पुत्र ओम प्रकाश के रूप में की है. साथ ही घायल की पहचान उत्तराखंड के अनिल कुमार पुत्र बली राम के रूप में की है. अनिल को सेना ने अस्पताल में भर्ती कराया है. अधिकारियों ने कहा कि शहर में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.