उधमसिंह नगर की ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत पांच हजार रुपए के चेक पर 3 हजार रुपए कमीशन मांगने वाले के मामले में Commission Agent Arrested in Udham Singh Nagar पुलिस ने राजस्व विभाग के अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में ये भी सामनेआया की पूर्व में दोनों आरोपी ट्रैवल एजेंट थे और कई लोगों के साथ पैसों की लेनदेन को लेकर दलाली कर चुके हैं। जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस मामले में राजस्व विभाग के एक अधिकारी की तहरीर पर ट्रांजिट कैंप पुलिस ने जावेद नाम के युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें लाभार्थी से जावेद नाम का शख्स बात करते हुए पांच हजार रुपए के चेक में तीन हजार रुपए का कमीशन मांग रहा है।
ऑडियो में यह भी कहा गया कि, जब बड़ी रकम का चेक आएगा तो उसमें कमीशन नहीं लिया जाएगा। ऑडियो में आरोपी जावेद बोल रहा था कि तीन हजार रुपए लाओ और 5 हजार का चेक ले जाओ। पूरे मामले पर 28 जुलाई को राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश रावत ने ट्रांजिट कैंप थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जब टीम ने जावेद की कॉल डिटेल निकाली तो सुरजीत शर्मा का नाम प्रकाश में आया। जिसके बाद आरोपी जावेद निवासी वार्ड 6 जगतपुरा आवास विकास और सुरजीत शर्मा निवासी गोलमड़ैया ट्रांजिट कैंप को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ट्रैवल एजेंट का काम करते हैं। पूर्व में भी पैसों की लेनदेन और दलाली का काम कर चुके हैं। कुछ समय से वह मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाले पैसों को लेकर दलाली कर रहे थे।