वीडियो: गंगा नदी का जल स्तर बढ़ता देख प्रशासन मुस्तैद

Share

टिहरी गढ़वाल के निचले इलाकों में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। ’’टिहरी और श्रीनगर डैम से पानी छोड़े जाने के बाद’’ गंगा का बहाव और भी तेज हो गया है। Ganga water level increased in Tehri प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साई घाट, जानकी सेतु, राम झूला, भरत घाट, हनुमान घाट समेत सभी प्रमुख घाटों पर ’’जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड पर तैनात किया गया है’’। एसएसपी टिहरी के निर्देश पर ’’मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के सभी घाटों पर चौकसी बढ़ा दी गई है’’। लाउड हेलर से लगातार ये संदेश दिया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति गंगा में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करे। एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण सभी घाटों पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हमारी पुलिस और जल पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और कांवड़ियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।