Winter session of uttarakhand assembly: 29 नवंबर से उत्तराखंड का शीतकालीन सत्र शुरू होगा, जिसको लेकर आज विधानसभा में स्पीकर ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद रहे। बैठक में शीतकालीन सत्र के एक दिन का एजेंडा तय किया गया। सत्र के पहले दिन सरकार की ओर से अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगले विधानसभा सत्र तक स्थाई सचिव की नियुक्ति की जाएगी।
जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार (29 नवंबर) को सत्र के पहले दिन भोजन अवकाश के बाद शाम 4 बजे अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा। इसके अलावा एक अध्यादेश 6 विधेयक और एक असरकारी विधेयक भी सदन में आएगा। उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि सदन में अपनी बातों को अच्छे से रखें ताकि क्षेत्र की सभी समस्याएं विधानसभा के पटल पर आ सकें। उन्होंने कहा कि सभी विधायक शांतिपूर्ण अपनी बात रखें और अपने शब्दों की मर्यादा का भी ध्यान रखें। सदन एक गरिमापूर्ण जगह है और वहां पर विधायकों का आचरण इस तरह से ना हो जिससे विधानसभा की गरिमा पर ठेस पहुंचे।