Ankita Murder Case: सीएम आवास कूच करने पहुंचे 52 दिन से आंदोलनरत अनशनकारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

देहरादून: अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम का खुलासा करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोगों का आक्रोश दिखा। 51 दिन से ऋषिकेश में चल रहे आमरण अनशन के बाद आज प्रदर्शनकारी राजभवन पहुंचे। आज जेंयद्र चंद्र रमोला के नेतृत्व में लोग मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, धरना देने के कुछ देर बाद ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और बल पूर्वक उन सब को गिरफ्तार कर संबंधित थाने में ले आये जेंयद्र चंद्र रमोला और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अनशनकारियों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान पुलिस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई। अंकिता भंडारी हत्याकांड के छुपे हुए वीआईपी के नाम का खुलासा करने, अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच CBI से कराने और विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विगत 51 दिनों से ऋषिकेश में धरना जारी है। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उतराखंड सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है। इसलिए मजबूरन जब सरकार 51 दिनों के बाद भी प्रदर्शनकारियों तक नहीं पहुंची तो अब उन्हें ही यह राह चुननी पड़ी।

गौरतलब है कि वनंतरा रिसॉर्ट मामले में हरिद्वार रोड मंडी तिराहा के समीप युवा नया संघर्ष समिति की ओर से आंदोलन चलाया जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवनचंद्र कापड़ी सहित कई संगठन नेता यहां आकर आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं। वनंतरा रिसॉर्ट महिला कर्मी के माता-पिता भी यहां आकर धरना दे चुके हैं।