दोस्तो अपने उत्तराखंड में ये हो क्या रहा है, बीते कुछ दिनों के ऐसे एसे मामले जिससे जहां देवभूमि की परिभाषा बदलने वाली तस्वीर देखने को मिली। अपने उत्तराखंड को किस लिए जाना जाता है, लगता ये सब हम भूलते जा रहे हैं। Anjel Chakma Crime CCTV Video कई मामले अंकिता हत्याकांड में कथित वीआईपी की एंट्री से खलबली, ऋिषिकेश में तनाव ऐसा कि जनता और पर प्रशासन के बीच एक अलग तरह का संघर्ष तो इधर देहारादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या पर जहां बवाल बहुत है, तो वहीं अब एक सीसीटीवी फुटेज बता दिया पूरा हत्याकांड। दोस्तो जहां एक तरफ अंकिता मामले में महिलाओं ने मोर्चा खोला है। वहीं ऋषिकेश में जनता सड़क पर आ चुकी है, लेकिन देहरादून में पढ़ने वाले दिवंगत छात्र एंजेल चकमा के मामले को लेकर जहां राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। जहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एंजेल चकमा के पिता से दूरभाष पर बातचीत कर घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया हैँ. वहीँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने कलेक्टरेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया हैँ. साथ ही एंजेल चकमा के परिजनों को न्याय देने की मांग की हैँ। दोस्तो इस पूरी घटना कैसे हुई, वो बताता हूं। त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी वीडियो में कुछ लोग एंजेल चकमा को मारते हुए दिख रहे है।
दरअसल, त्रिपुरा के उनाकोटी जिले का रहने वाला 24 साल का एंजेल चकमा उत्तराखंड के देहरादून जिले में एमबीए फाइनल ईयर का छात्र था। एंजेल चकमा का भाई भी देहरादून में ही पढ़ाई करता था। दोनों सेलाकुई इलाके में रहते थे,लेकिन सीएम ने क्या कहा जब एंजेल चकमा के पिता से बात की वो देखिए। कैसे सख्त कार्वाई की बात की। दोस्तो आरोप है कि 9 दिसंबर को एंजेल चकमा और उसका भाई बाजार में गए थे। इस दौरान कुछ लड़कों ने दोनों पर टिप्पणी की, जिसका एंजेल चकमा ने विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और पांच से छह लड़कों ने एंजेल चकमा पर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में एंजेल चकमा का भाई भी घायल हुआ था, लेकिन एंजेल चकमा को ज्यादा चोट आई थी। इसके बाद एंजेल चकमा को ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान 26 दिसंबर सुबह को एंजेल चकमा की मौत हो गई थी। इस मामले में देहरादून एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना हैँ की अभी तक की पूरी जाँच में हेट स्पीच जैसी कोई बात सामने नहीं आई हैँ, इतना जरूर हैँ कि हॉट टॉक की वजह से मारपीट हुई।
पुलिस लगातार जाँच कर रही हैँ, जिसमें कई आरोपियों की गिरफ़्तारी की गई हैँ और एक छात्र उसी राज्य का भी हैँ। बाकि एक अन्य ज़ो फरार आरोपी हैँ उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश देने का काम कर रही हैँ। दोस्तो एंजेल चकमा के भाई माइकल चकमा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो नाबालिग हैं जिन्हें बाल सुधार ग्रह भेजा गया है। फिलहाल एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी नेपाल भाग गया है, जिसकी तलाश में पुलिस की एक टीम को भी नेपाल भेजा गया है। इस घटना के बाद उत्तराखंड में रहने वाले बाहरी राज्यों के छात्र में डर का माहौल है। रविवार को नॉर्थ ईस्ट के छात्रों ने एकत्र होकर कहा था कि वो इस तरह की नस्ल भेदी टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं करेंगे, लेकिन दोस्तो बीते कुछ दिनों में माहौल कुछ तनाव वाला और बदलता हु दिखाई दिया है अपने उत्तराखंड का ऐसा क्यों हो रहा है ये आप बताइयेगा।