रामनगर क्षेत्र में हुई तेज़ बारिश का असर पहाड़ों और जंगलों में साफ़ देखा गया,मोहान के पास स्थित पन्याली बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया, जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रुक गई। Heavy rain in Ramnagar area नाले में अचानक आए तेज़ बहाव ने लोगों को हैरान कर दिया,इसी दौरान एक युवक अपनी बाइक के साथ वहां पहुंचा, स्थानीय लोगों ने जब उसे रुकने की चेतावनी दी, तब तक वह बाइक समेत नाले में उतर चुका था, तेज़ बहाव के चलते बाइक अचानक संतुलन खो बैठी और पलट गई। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं, लेकिन तुरंत प्रतिक्रिया दिखाते हुए कुछ स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर बाइक सवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
गनीमत रही कि युवक को गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम को सूचना दे दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसे खतरनाक स्थलों पर चेतावनी संकेतक लगाए जा सकें,क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि बरसात के मौसम में नालों और नदी-नालों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बता दें कि बरसात के दौरान पन्याली जैसे बरसाती नाले अक्सर उफान पर आ जाते हैं और पहले भी यहां इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सलाह दी गई है कि बरसात के मौसम में ऐसे स्थानों पर सतर्कता बरतें।