हरिद्वार में नकली सौंदर्य का काला खेल बेनकाब!

Share

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र के डैन्सो चौक पर चल रही नकली शैंपू की फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। Fake shampoo factory busted छापेमारी में करीब 15 लाख रुपये मूल्य के क्लिनिक प्लस व सनसिल्क ब्रांड के नकली शैंपू सहित फिलिंग मशीन, कच्चा माल, लेबल लगी 800 खाली बोतलें और 32 पेटी भरी हुई शैंपू बरामद हुई। तीन आरोपी—हसीन अहमद, मोहसिन और शहबान—गिरफ्तार किए गए, जबकि एक फरार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेश भर में अवैध फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। थाना सिडकुल पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को कानून के अनुसार गिरफ्तार किया। मामले की आगे की जांच जारी है।