हरिद्वार से देहरादून जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, दीवार तोड़ पार्किंग में गिरी; मची चीख-पुकार

Spread the love

राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस लगातार लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है। मगर कुछ लोग तेज रफ्तार से अपना और दूसरों का बड़ा नुकसान कर देते है। Haridwar Road Accident News इस बीच हरिद्वार में रविवार शाम मुरादाबाद रोडवेज डिपो की एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनियंत्रित होकर सीसीआर के सामने ऊंचा पुल पर पलट गई और दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में गेट के पास नीचे जा गिरी। बस के नीचे गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस के मुताबिक बस में लगभग 35 से 40 सवारियां बैठी थीं। 20-25 यात्री घायल हो हुए है। घायलों को 108 एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। बस को बाहर निकलवाया जा रहा है।