Uttarakhand Accident News: पौड़ी जिले के श्रीनगर में हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग पौड़ी के खांडूसेन जा रहे थे तभी वाहन अनियंत्रित होकर खंदूखाल पावर हाउस के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे को देख स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वाहन चालक को अस्तपताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों का उपचार चल रहा है।
कोतवाल श्रीनगर रवि सैनी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बचाव के लिए मौके पर पहुंची। कार सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरी थी। कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया गया। यहां से उन्हे एंबुलेस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज भेज गया। कार मुछियाली गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पंवार (48) पुत्र विजय सिंह पंवार चला रहे थे।
डॉक्टरों ने वाहन चालक सुरेंद्र सिंह पंवार (48) पुत्र विजय सिंह पंवार निवासी ग्राम मूछयाली थाना श्रीनगर को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में घायल और मृतक एक ही परिवार के हैं और पौड़ी से खांडूसेन गांव की ओर जा रहे थे। वहीं हादसे में घायलों के नाम कृष्णा पंवार (40) पत्नी सुरेंद्र सिंह पंवार निवासी मूछयाली गांव थाना श्रीनगर और मानसी (23) पुत्री सुरेंद्र सिंह पंवार निवासी श्रीनगर है।