बिजनौर से लैंसडौन घूमने आए पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खोह नदी में गिरी, एक की मौत, दो लापता

Share

दुगड्डा की ओर से कोटद्वार आ रही एक कार मंगलवार देर शाम सड़क पर कीचड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें से 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दो अन्य लोग लापता चल रहे हैं। वहीं, पुलिस ने एक व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हादसे में बिजनौर निवासी गुलशेर (31) कार से छिटक गया। वह घायल अवस्था में किसी तरह सड़क तक पहुंचा और दूसरे वाहनों को रोककर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां नदी में बने टापू में एक व्यक्ति फंसा था। जिसे बचाने के लिए नदी में रस्से डाले गए रस्सों की मदद से मुसराफ़ को सड़क तक लाया गया। अभी कार सवार दो अन्य लोग लापता चल रहे हैं, जबकि व्यक्ति का पुलिस को शव बरामद हुआ है। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि घटना में दो व्यक्ति बचा लिए गए हैं, जबकि आज सुबह ही एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दो अन्य व्यक्ति लापता चल रहे हैं, जिनकी खोज की जा रही है। सभी लोग यूपी बीजनोर के रहने वाले थे।