मुख्यमंत्री ने कलश यात्रा को किया रवाना, कुशीनगर में सूर्य की मूर्ति का होगा जलाभिषेक

Share

कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी में आयोजित होने वाले गुप्त कालीन भगवान सूर्य की मूर्ति के जलाभिषेक के लिए संपूर्ण देश से लगभग 151 पवित्र नदियों का जल एकत्र किया जा रहा है। The idol of Sun will be anointed with water in Kushinagar उसी क्रम में देव भूमि उत्तराखंड की पवित्र नदियों से एकत्रित जल की कलश यात्रा को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास से रवाना किया। इस दौरान महामंडलेश्वर श्री 1008 डॉक्टर स्वामी श्री संतोषानंद देव जी महाराज, पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय और समिति के सदस्यों मौजूद रहे। सीएम धामी ने इस प्रयास की सराहना की।