CM Dhami On Lathi Charge: देहरादून में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज का मामला गर्माया हुआ है। एक तरफ युवा पेपर लीक की सीबीआई जांच करने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं तो दूसरी तरफ सियासत भी शुरू हो गई है। राजधानी देहरादून के घंटाघर में कल हुए पूरे घटनाक्रम पर जहां एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा है। सीएम धामी ने कहा कुछ राजनीतिक पार्टियां जो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जमीन खो चुकी हैं उन्होंने बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन का रुख बदलने का काम किया है।
देश भर के अंदर भी और उत्त्तराखण्ड में भी, अब छात्रों और छात्राओं को आगे करके, उनके कंधे पर बंदूक रख रख रहे हैं। उन्होंने कहा कुछ राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग छात्रों के रूप में इन प्रदर्शनकारियों के बीच में आ गए। उन लोगों ने ही पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस को कदम उठाना पड़ा। सीएम धामी ने कहा जो लोग अनावश्यक रूप से इस प्रदर्शन में शामिल हुए उन सबके चिन्हीकरण का कार्य प्रशासन कर रहा है। अपने बयान में एक बार सीएम धामी ने युवाओं से अपील की। सीएम धामी ने कहा युवाओं का भविष्य खराब ना हो इसके लिए राज्य सरकार कठोर निर्णय लेगी।