हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम को लेकर आचार संहिता लागू…

Share

Haridwar Panchayat Chunav 2022: हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 26 सितंबर को होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अनुमोदन मिलने के बाद शासन से इसकी मंजूरी राज्य निर्वाचन आयोग को प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही हरिद्वार में नगरीय क्षेत्र को छोड़ शेष जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार 26 सितंबर को मतदान होगा और 28 सितंबर को परिणामों की घोषणा की जाएगी।

हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव के लिए नामंकन प्रक्रिया छह सितंबर से आठ सिंतबर तक चलेगी। नौ सितंबर से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 12 सितंबर को नाम वापसी की तिथि रखी गई है। 13 सितंबर को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। 26 सितंबर को मतदान और 28 सितंबर को परिणाम की घोषणा की जाएगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीख तय होते ही खासकर ग्रामीण अंचल में चुनावी सुगबुगाहट में तेजी आ गई है। किस्मत आजमाने को चुनावी अखाड़े में उतर रहे उम्मीदवार अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। गांव में नुक्कड़ बैठक, चौपाल और चाय-पान की दुकानों, चौक-चौराहों पर चर्चा का दौर शुरु हो गया है। चुनाव लड़ने के इच्छुक भावी प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ गई, सभी अपनी गोटिया फिट करने की जुगत में लग गए हैं।