Uttarakhand Weather: ठंड ने अपने तेवर दिखाने किए शुरू, पहाड़ों में पाला तो मैदानों में कुहासा करेगा परेशान

Share

देहरादून: वैसे तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तराखंड में नहीं दिख रहा है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने के बावजूद ठंड ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेशभर में दिन प्रतिदिन तापमान गिर रहा है। शाम छह बजे बाद पाला गिरना शुरू हो गया है। दिन और रात में मौसम के इस विपरीत बर्ताव से अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच भारी अंतर उत्पन्न हो रहा है, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से चिंताजनक है। चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि दिन में चटख धूप और रात में कड़ाके की ठंड खासकर बुजुर्गों व नौनिहालों की सेहत पर भारी पड़ सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में कोहरा छाने के अलावा कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना जताई है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की आशंका जताई गई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बुजुर्गों और बच्चों की सेहत को लेकर बेहद सतर्क रहने का सुझाव भी दिया है। दिसंबर महीने का प्रथम पखवाड़े में अभी तक पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं भी वर्षा नहीं हुई जिससे मौसम शुष्क रहा। इसी के चलते कोरी ठंड का प्रकाेप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। यह स्थिति लंबे समय तक मौसम शुष्क रहने के कारण बनी है। इस बार पिछले करीब दो महीने से प्रदेश में वर्षा नहीं हुई है।