गंगोत्री हादसा: एम्स में भर्ती 14 घायलों में बस चालक समेत पांच की हालत गंभीर, एक का हरिद्वार में होगा अंतिम संस्कार, छह मृतकों के शव गुजरात भेजे

Share

Uttarkashi bus accident: बीते रविवार गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास गुजरात के यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में गुजरात भावनगर के 7 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में 28 लोग घायल हो गये। जिनका उपचार प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है। प्रदेश में हुये इस दर्दनाक हादसे के बाद सरकार और शासन भी एक्शन में हैं। गंगोत्री हाईवे बस एक्सीडेंट में मारे गये यात्रियों के शवों को फ्लाइट के जरिये गुजरात भेजा जाएगा। आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया गंगोत्री हाईवे पर हुए हादसे में जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है उनमें से एक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार हरिद्वार में करने की रिक्वेस्ट की है।

गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप बस हादसे में मारे गए गुजरात के सात श्रद्धालुओं के शवों को उत्तरकाशी से सड़क मार्ग से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट लाया गया। छह शवों को इंडिगो की तीन अलग-अलग फ्लाइटों से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गुजरात भेजा गया। जबकि एक शव का अंतिम संस्कार उनके परिजनों की इच्छानुसार मंगलवार को हरिद्वार में किया जाएगा। सोमवार दोपहर करीब एक बजे सात शव एंबुलेंस से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट पहुंचे। देहरादून एयरपोर्ट पर पैसेंजर फ्लाइट की कार्गो सेवा में छह शवों को गुजरात भेजा गया। दोपहर साढ़े तीन बजे इंडिगो की फ्लाइट से दो शव, साढ़े बजे की इंडिगो फ्लाइट से दो शव और साढ़े सात बजे इंडिगो की फ्लाइट से भी दो छह शव कॉफिन में रखकर गुजरात भेजे गए।

यह हैं गंभीर घायल

  • विवेक (23) पुत्र मनीष पदारिया भावनगर, गुजरात
  • मुकेश कुमार (27) पुत्र फूलचन्द्र (बस ड्राइवर) निवासी देहरादून
  • रेखा बेन (52) पत्नी महेश भाई निवासी गुजरात
  • ब्रिजराज (40) पुत्र जीवीहा निवासी भावनगर गुजरात
  • अशोक(43) पुत्र बलवत सिंह निवासी सूरत गुजरात

अन्य घायल

  • नैना बेन (59) पत्नी मनीष भाई निवासी सूरत,
  • मनीष भाई(51)पुत्र रमणीक भाई निवासी सूरत,
  • गुरू भाई (38)पुत्र अखूमा निवासी सूरत,
  • संजय(42) पुत्र साहुजी भाई निवासी सूरत,
  • सुरेश(55) पुत्र भवानी निवासी भावनगर,
  • हरेंद्र(39) सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी भावनगर,
  • देवकौर (52)पत्नी सुरेश भाई निवासी सूरत,
  • संजू (29)पुत्र रमेश चन्द्र (बस कंडक्टर) निवासी देहरादून
  • मीरा बेन(27) पत्नी योगेश निवासी सूरत शामिल हैं।