उत्तराखंड में बारिश से सड़कों की हालत बदहाल | Uttarakhand News | Heavy Rain

Spread the love

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई गांवों का संपर्क कट गया है और सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए गए हैं। प्रदेश में 520 सड़कें बंद हैं। Roads Are In Bad Condition Due To Rain लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें विभाग के तहत पांच राष्ट्रीय राजमार्ग, 27 राज्य मार्ग, 17 मुख्य जिला, आठ अन्य जिला एवं 164 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इसमें पौड़ी जिले में 71, टिहरी में 43, चमोली में 53, रुद्रप्रयाग में 43, उत्तरकाशी में 65, देहरादून में 49, हरिद्वार में पांच, पिथौरागढ़ में 51, चंपावत में नौ, अल्मोड़ा में 86, बागेश्वर में 12, नैनीताल में 32 एवं ऊधमसिंह नगर जिले में एक सड़क बंद हैं।