उत्तराखंड के देहरादून इनोवा कार हादसे में 6 बच्चों की दर्दनाक मौत चर्चा का विषय बन गई है। Siddhesh Injured In Innova Accident आखिर 11 नवंबर की रात बल्लूपुर चौक से ओएनजीसी चौक के बीच इनोवा कार 180 की रफ्तार से क्यों दौड़ी? ऐसा क्या हुआ था कि कार कंटेनर से टकरा गई और 6 दोस्तों ने जिंदगी को अलविदा कह दिया। इन सब सवालों के जवाब है हादसे में घायल सिद्धेश के पास, जिसकी हालत में अभी सुधार हो रहा है। सिद्धेश का इलाज बल्लूपुर चौक के निकट स्थित सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। सिनर्जी अस्पताल के एमडी डॉ कमल गर्ग के मुताबिक इस हादसे में सिद्धेश बुरी तरह से घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया और अब उसकी हालत में सुधार है।
सड़क हादसे में घायल सिद्धेश के चेहरे और दोनों हाथों में फ्रैक्चर है। इस सड़क दुर्घटना में उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि उसकी हालत में पहले से सुधार है और डॉक्टरों की बातों को सुनकर अपनी आंखों से प्रतिक्रिया कर रहा है। इस पूरी घटना को जानने के लिए पुलिस को घायल सिद्धेश अग्रवाल के होश में आने का बेसब्री से इंतजार है। वहीं हर आम आदमी इस हादसे के कारण को जानने के लिए बेताब हैं। पुलिस ने 11 नवंबर का एक वीडियो फुटेज जारी किया है। इसमें इन युवाओं की इनोवा कार राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, बल्लीवाला से बल्लूपुर तक और अन्य पुलिस प्वाइंट्स से नॉर्मल स्पीड से जाती हुई दिखाई दे रही है। किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक तक कंटेनर भी साधारण गति से जाते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद इस भीषण हादसे का कारण अभी तक सभी की समझ से बाहर है। पुलिस के साथ ही मृतक युवाओं और सिद्धेश के परिजनों के साथ ही लोगों को उसके होश में आने का इंतजार है।