Chamoli Accident Updates: उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौत के बाद से पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। जिस परिवार के लोगों की मौत हुई वहां मातम पसरा हुआ है। वहीं इस बीच धामी सरकार ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। वहीं तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। एसटीपी की देखरेख में लगे कंपनी के अपर सहायक अभियंता, प्रभारी अवर अभियंता। साथ ही विदयुत वितरण खंड अधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चमोली हादसे के प्रकरण में मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा एस०टी०पी० का संचालन एवं रखरखाव करने वाली फर्म के कार्याे के समुचित अनुश्रवण का दायित्व देख रहे हरदेव लाल, अपर सहायक अभियन्ता को निलम्बित किया गया है।
इस सम्बन्ध में जारी आदेश में मुख्य महाप्रबंधक द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रथम दृष्ट्या हरदेव लाल अपर सहायक अभियन्ता के द्वारा विभागीय कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने का दोषी पाये जाने के दृष्टिगत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक तहसील चमोली द्वारा सुपरवाइजर ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी एवं अन्य संबंधित के विरूद्ध नमामि गंगे के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विद्युत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही बरते जाने के संबंध में एफ. आई. आर. दर्ज कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।