Uttarakhand Weather Update Today: प्रदेश में भारी वर्षा बर्फबारी का सिलसिला जरूर धीमा पड़ा है, लेकिन अब भी पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। उत्तराखंड में आज राजधानी दून समेत प्रदेशभर में दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई। वहीं, मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में आज ओलावृष्टि की आशंका जताई है। साथ ही कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली चमकेगी। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि व अंधड़ की चेतावनी दी गई है।
उत्तराखंड में मई की शुरुआत से ही लगातार मौसम करवट बदल रहा है। प्रदेशभर में भारी वर्षा और बर्फबारी दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ अतिसक्रियता के कारण मौसम का मिजाज बदला रहा। मई के पहले सप्ताह में प्रदेश में औसत 42 मिलीमीटर वर्षा हुई। जो कि सामान्य वर्षा (13 मिमी) से 250 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान सबसे अधिक वर्षा हरिद्वार (80 मिमी) और सबसे कम पौड़ी (27 मिमी) रिकार्ड की गई। इस दौरान तापमान भी लगातार सामान्य से कम बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि और 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।