हरिद्वार में देर रात एक दिलचस्प और साहसिक घटना देखने को मिली, जब गली के आवारा कुत्तों ने मिलकर एक गुलदार से टक्कर ले डाली। यह घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। Guldar Attack On Haridwar Video पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस वीडियो में गुलदार सड़क पर सो रहे एक कुत्ते पर अचानक झपट पड़ता है। साथ ही वह उसे अपना शिकार बनाने का प्रयास करता है। जब कुत्ता गुलदार से छूटने के प्रयास कर रहा होता है तभी दूसरे कुत्ते वहां आ जाते है। पास में मौजूद चार से पांच अन्य कुत्ते भौंकते हुए दौड़े और एकजुट होकर गुलदार पर टूट पड़े। कुत्तों ने इतनी बहादुरी से गुलदार को घेर लिया कि वह घबरा गया और कुछ ही पलों में वहां से भाग निकला। गुलदार के इस प्रकार रिहायशी इलाकों में घूमने की घटना ने लोगों में डर बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और गुलदार के मूवमेंट पर नजर रखने की मांग की है।