चमोली: हेमकुंड साहिब सिखों का पवित्र तीर्थ स्थल है। उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में पहचान रखने वाले श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई 2022 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर खोले जाएंगे। श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पहला जत्था 19 मई को ऋषिकेश से रवाना होगा। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने भारतीय सेना और अपने दल की ओर से किए गए निरीक्षण के बाद उत्तराखंड प्रशासन से विचार-विमर्श करके यह निर्णय लिया था।
भारती सेना के जवानों ने पूरी तरह से बर्फ हटा दी है। सेना के जवान यहां 14 अप्रैल से बर्फ हटाने का काम कर रहे थे। अब यहां से पूरी तरह से बर्फ हटाकर हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए तैयार कर लिया गया है।दर्शन करने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए हेमकुंड साहिब ट्रस्ट की ओर से अपने सभी गुरुद्वारों, धर्मशालाओं और विश्रामस्थलों में रख- रखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि इस वर्ष श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुल रहे हैं। श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
आपको बता दें कि हेमकुंड साहिब यात्रा के लिये 19 मई को पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था रवाना किया जाएगा। यात्रा का शुभारंभ राज्यपाल ले. जनरल सरदार गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जायेगा। आपको बता दें कि हेमकुंड की यात्रा रोमांच से भरी होती है। यहां आसपास कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।