10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

Share

सीमांत जनपद चमोली में साढ़े 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। Hemkund Sahib Door Close Date अब तक हेमकुंड साहिब में 2 लाख 68 हजार से अधिक तीर्थयात्री मत्था टेक चुके हैं। हेमकुंड साहिब ट्रस्ट, कपाट बंद होने की तैयारियां को अंतिम रूप देने में जुट गया है। इसके लिए जिला प्रशासन, सेना व हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हेमकुंड यात्रा इन दिनों अपने अंतिम चरण में है और बर्फबारी से मौसम में भी ठंडक आ गई है। इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुले थे, अब तक यहां 2 लाख 68 हजार 208 से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। हेमकुंड साहिब गोविंद घाट गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया की हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने के अवसर पर सेना व पंजाब का बैंड भी रहेगा।