सूर्य ग्रहण के दौरान बंद रहेंगे चारों धामों के कपाट, 12 घंटे पहले लग जाएगा सूतक

Share

Surya Grahan 2022: 25 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि सूर्य ग्रहण के दौरान चार धाम मंदिर के मंदिर बंद रहेंगे। सतपाल महाराज ने कहा है कि सूर्य ग्रहण पर 25 अक्तूबर को 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जायएगा। इसलिए सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर ग्रहण से ठीक पहले चार धाम मंदिर बंद हो जाएंगे। सूर्य ग्रहण से एक दिन पहले दिवाली मनाई जाएगी। दिवाली के दिन सूर्य ग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाएगा। इस बार सूर्य ग्रहण को लेकर गोवर्धन पूजा की तारीख में भी बदलाव हुआ है। ऐसे में उत्तराखंड में सूतक काल के दौरान चारों धामों के कपाट बंद रहेंगे।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि 25 अक्तूबर शाम 05 बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा। इसलिए ग्रहणकाल तक चारों धाम सहित छोटे बड़े सभी मंदिर बंद रहेंगे। उन्होने कहा कि ग्रहण समाप्ति पश्चात मंदिरों में साफ सफाई कार्य और सायंकाल अभिषेक और शयन पूजा और आरती संपन्न होंगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को दर्शनों की इजाजत नहीं होगी। वैसे आमतौर पर दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। लेकिन इस साल गोवर्धन पूजा 25 को ना होकर 26 अक्टूबर को की जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है जो कि ग्रहण की समाप्ति तक रहता है।