Earthquake: एक के बाद एक भूकंप के तीन झटकों से डोली उत्तरकाशी की धरती, दहशत में लोग

Share

Earthquake in Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में देर रात तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल इस दौरान किसी तरह के जान-माल की कोई सूचना नहीं है। पहला झटका रात 12:40, दूसरा झटका 12:45 व तीसरा झटका 01:01 पर महसूस किया गया। उत्तरकाशी जनपद भूकंप के नजरिए से काफी संवेदनशील जोन 5 में है। पूर्व में वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में बड़े भूकंप की चेतावनी दे चुके हैं। ऐसे में ऐसी घटनाओं से लोगों की चिंता बढ़ जाती है।

जनपद मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बड़े भूकंप की चेतावनी को देखते हुए रात्रि खुले आसमान के नीचे गुजारी। भूकंप का केंद्र तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत सिरोर के जंगल में बताया जा रहा है। भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। उत्तराखंड में भूकंप और ऐसी आपदाओं की आशंका को देखते हुए धामी सरकार पहले ही प्रशासन को हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दे चुकी है। दरअसल जोशीमठ आपदा के बाद प्रशासन किसी भी आपदा में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता। यही वजह है कि NDRF समेत स्थानीय पुलिस और प्रशासन को हमेशा एक्टिव मोड में तैनात किया गया है।