सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में आजकल के युवा जानलेवा स्टंट के साथ साथ अश्लील कंटेंट भी परोस रहे हैं Reels Makers Arrested In Roorkee जिससे समाज के नाबालिग व नवयुवकों में बेहद गलत संदेश जा रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय जनता द्वारा आए दिन हरिद्वार पुलिस से की जाती है। इसी को लेकर हरिद्वार जिले में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। जिसके चलते पिरान कलियर थाना क्षेत्र की धनौरी चौकी के प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज को शिकायत मिली कि कुछ युवक युवतियां कई दिनों से इंस्ट्राग्राम रील्स के लिए हरिद्वार और धनौरी गंगनहर के लोहे के पुल पर अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बनाते हैं। वे एक दूसरे को धक्का देकर गिराने और बचाने के कंटेंट बना रहे हैं।
इस सूचना पर चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज अपनी टीम के साथ नहर किनारे पहुंचे। उन्होंने नहर में स्टंट कर रहे 3 युवक सचिन जायसवाल पुत्र पलटू राम निवासी ग्राम रहमतपुर थाना कलियर, अनस पुत्र जमशेद निवासी अकबरपुर ढाढ़ेकी थाना मंगलौर, निरंजन पुत्र कविलाश निवासी सिसवन जिला सिवान बिहार, और 2 युवतियों को बाहर निकाला। पुलिस पूछताछ करने पर उन्होंने बताया अश्लील और स्टंट वाली वीडियो से व्यूज़ और फॉलोअर्स जल्दी बढ़ते हैं, इसीलिए सभी मिलकर वीडियो बनाते हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और चौकी लेकर पहुंची। पुलिस अब पांचों युवक युवतियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई में जुट हुई है।