उत्तराखंड को मिलने जा रही पहली Vande Bharat Express, देहरादून से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

Share

देहरादूनः दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होने जा रहा है। जिसको लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी देहरादून पहुंचे। जहां उन्होंने देहरादून रेलवे स्टेशन से लेकर डोईवाला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से देहरादून रेलवे स्टेशन के मौजूदा हालतों पर भी चर्चा की। साथ ही ट्रेन की रूपरेखा, समय सीमा समेत अन्य शेड्यूल के बारे में जाना। बताया जा रहा है कि जल्द ही देहरादून से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू किया जा सकता है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि देहरादून से चलने वाली ट्रेनों के स्पीड चीला कॉरिडोर में 40 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। जिस पर महाप्रबंधक का कहना है कि अगले आदेश तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड भी 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी।

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने बताया कि निरीक्षण करना एक रूटीन का काम है। जिसके तहत रेल सुरक्षा, रेलवे पटरियों समेत अन्य संसाधनों में कोई कमी न आए, ताकि रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो। इसकी जांच की जाती है। उन्होंने देहरादून और दिल्ली के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। जल्द ही ट्रेन की समय सारणी समेत अन्य शेड्यूल को भी जारी कर दिया जाएगा। भौगोलिक दृष्टि को देखते हुए इसकी स्पीड भी निर्धारित की जाएगी। हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि 8 से 10 दिनों के नोटिस पीरियड में वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अभी वंदे भारत ट्रेन देहरादून से दिल्ली के लिए प्रस्तावित है। इसको लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर लगातार काम चल रहा है।