आगामी पंचायती चुनाव की तैयारियों में जुटी हरिद्वार पुलिस का फ्लैग मार्च और बैठकों का दौर जारी

Share

हरिद्वार: SP ग्रामीण प्रमेन्द्र डोभाल एवं CO मंगलौर पंकज गैरोला के नेतृत्व में थाना झबरेड़ा पुलिस व PAC कम्पनी ने क्षेत्र के ग्राम खजूरी, डेलना, झबरेडी कला, नूरपुर, लाठर देवा हूड, कसौली, मोलना, मानकपुर आदमपुर, भलस्वागज, बल्लूपुर आदि ग्रामों में फ्लैग मार्च करते हुए ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। सभी लोगों को हिदायत दी गई कि चुनाव आदर्श संहिता का पालन करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें।

CO मंगलौर के नेतृत्व में भगवानपुर पुलिस ने PAC/IRB के साथ थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत अकबरपुर कालसो, हल्लू माजरा, सिकरोड़ा, खेलडी, इनायतपुर, इब्राहिमपुर, मानूबास, टकाभरी, झिडियान ग्रन्ट, लालवाला, दादूबास, टांडा झिड़ियान ग्रन्ट, छोटी लामग्रन्ट, बड़ी लामग्रन्ट आदि क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते हुए ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी/विडियोग्राफी बनायी गयी। फ्लैग मार्च के दौरान सभी पार्टियों के प्रत्याशी क्षेत्र की जनता को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से कराने की अपील की गयी है। फ्लैग मार्च के पश्चात ग्राम सिकरौढा में सभी समुदायों के जन प्रतिनिधियों की गोष्टी भी आयोजित की गयी। जिसमें सभी पार्टियों के प्रत्याशियों एवं जनता के व्यक्तियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने की अपील की गयी है।

मंगलौर पुलिस ने क्षेत्र के टिकोला नारसन कला, नारसन खुर्द आदि अन्य संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला तथा ड्रोन से निगरानी की गई। फ्लैग मार्च में पीएससी तथा स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा।

कनखल पुलिस द्वारा पीएसी फोर्स को साथ लेकर थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम मिस्सरपुर, ग्राम अजीतपुर, ग्राम पंचायत जिया पोता, भगवती पुरम कॉलोनी आदि क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु एवं आचार संहिता का पालन कराने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया

कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा पीएसी फोर्स को साथ लेकर सफ़रपुर, सरकड़ी , सोहलपुर, माधोपुर आदि क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु एवं आचार संहिता का पालन कराने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया।