Dehradun News: युवा पीढ़ी ट्रेंड में बने रहने के लिए अपनी जान की परवाह तक नहीं कर रहे हैं। ट्रेंड में बने रहने और सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में वो खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही बीते दिनों देहरादून की सड़कों पर देखने को मिला, जहां एक लड़की चलती बाइक पर डांस करती नजर आई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चालान कर सख्त हिदायत दी। देहरादून यातायात पुलिस ने रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सरोली-थानो रोड पर चलती बाइक पर लड़की के डांस करने पर चालान की कार्रवाई की है। साथ ही लड़की और उसके भाई जिसके द्वारा वीडियो बनाई गई, दोनों को यातायात पुलिस ने कार्यालय बुलाकर काउंसलिंग कराई। जिसके बाद दोनों भाई बहन ने माफी मांंगी। यातायात पुलिस शहर में स्टंट बाजी और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
वायरल वीडियो रायपुर क्षेत्र में थानो रोड का बताया जा रहा है। इस वीडियो में युवती स्पोर्ट्स बाइक चलाती दिख रही हे। हेलमेट पहनी युवती ‘क्रीम पौडरा’ पर नाचते हुए बाइक दौड़ा रही है। पुलिस के अनुसार, बाइक बुलंदशहर के एक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है। जो कि ब्लॉगर है। स्टंट वाली युवती देहरादून की बताई जा रही है। दोनों ने काउंसलिंग में माफीनामा दिया। उत्तराखंड पुलिस ने इस वायरल वीडियो को लेकर जानकारी शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि देहरादून मालदेवता रोड पर युवती द्वारा बाइक स्टंट वीडियो का संज्ञान लेकर देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने रैश ड्राइविंग में चालान कर युवक और युवती को बुलाकर कॉउंसलिंग कराई गई। दोनों ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई वाहन ट्रैफिक नियम तोड़ रहा है, तो उत्तराखंड पुलिस ट्रैफिक आई में जाकर ‘ट्रैफिक आई’ पर सूचना दें।