सरकार ने दी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 15144 रुपए तक बढ़कर आएगी सैलरी…

Share

7th Pay commission: अगर आप सरकारी नौकरी कर रहे और केंद्रीय कर्मचारी है तो आपके लिए खुशखबरी है। आपके खाते में जल्द ही सैलरी बढ़कर आने वाली है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केन्द्रीय कर्मचारियों का महिनों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सरकार सितंबर माह में वेतन बढ़ाकर दे सकती है। कहा जा रहा है कि करीब 15 हजार रुपए बढ़कर वेतन आ सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार सातवें वेतन आयोग (7th Pay commission)से अभी तक कर्मचारियों को 34 फीसदी भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। जिसे बढ़ाकर 38 करने की खबर है। यही नहीं बताया जा रहा है कि इसमें जुलाई और अगस्त के (DA Arrear) भी जुड़ जाएगा। बताया जा रहा है कि यदि 18 माह का डीए एकसाथ जुड़कर आया तो कुछ कर्मचारियों के खाते में 2 लाख रुपए तक का इजाफा हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि वेतन के हिसाब से खाते में पैसे क्रेडिट किये जाएंगे। कुछ कर्मचारियों की सैलरी में 15000 रुपए (15000 rupees)तक का इजाफा किया जाएगा। हालाकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। पिछले कई माह से केन्द्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

ऐसे होगा सैलरी केलकुलेशन

  • बेसिक सैलरी – 31550 रुपये
  • महंगाई भत्ता 38 फीसदी – 11989 रुपये
  • मौजूदा डीए – 34 फीसदी – 10727 रुपये
  • कितना बढ़ेगा डीए – 4 फीसदी
  • मंथली सैलरी में इजाफा – 1262 रुपये
  • सालाना सैलरी में होने वाला इजाफा – 15144