वृद्ध महिलाओं के लिए नई योजना लाएगी उत्तराखंड सरकार | Uttarakhand News | Breaking News

Spread the love

उत्तराखंड सरकार जल्द ही प्रदेश की वृद्ध और असहाय महिलाओं के लिए नई योजना शुरू करने जा रही है। महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को योजना का मसौदा तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार वृद्ध महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और भावनात्मक संबल देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि जनपदवार महिला सम्मेलन आयोजित कर दादी-नानियों से सीधे संवाद किया जाएगा, ताकि उनकी जरूरतें समझी जा सकें। मंत्री ने कहा कि समाज की नींव दादी-नानियों के आशीर्वाद से मजबूत होती है, इसलिए उनकी सेवा और सम्मान सरकार की प्राथमिकता है।