राज्यपाल ने ऋषिकेश स्थित गुरूद्वारा से हेमकुंट साहिब के प्रथम जत्थे को बधाई देते हुए किया रवाना

Share

ऋषिकेश: चारधाम के साथ ही राज्य के पांचवें धाम श्रीहेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई दिन रविवार को 10:30 बजे खिलने जा रहे है। हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पहला जत्था आज ऋषिकेश से रवाना होगया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज ऋषिकेश स्थित गुरूद्वारा से हेमकुंट साहिब के लिए संगतों को रवाना किया। उन्होंने गुरूद्वारा में मत्था टेका और गुरूवाणी पाठ में भी शामिल हुए। इससे पूर्व लक्ष्मण झूला रोड पर हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल सिंह ने इस दौरान यात्रा के लिए जाने वाले संगतों के प्रथम जत्थे को बधाई देते हुए उनके सुगम व सुरक्षित यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही पवित्र दिन है कि हेमकुंट साहिब जी के पवित्र कपाट खुलने पर यात्रा की शुरूआत हो रही है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि ऊँचे हिमालय की बर्फिली चोटियों के बीच श्री हेमकुंट साहिब का चांदी की चमक बिखेरते हुए पवित्र सरोवर, निशान और साहिब की लहराती ध्वजा हमें आध्यात्मिक दिव्य शक्ति की अनुभूति कराती है। ऊँचे हिमालय तक पहुंचने के लिए पैदल चढ़ाई चढ़ने के बाद इस पवित्र स्थान पर पहुंचकर एक आलौकिक आंनद प्राप्त होता है जिसकी अनुभूति वहां पहुँचने वाला श्रद्धालु ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि गुरू की पवित्र स्थली में बिना गुरू के बुलावे के कोई नहीं जाता। उत्तराखण्ड में चारधाम हेतु आएं और यहां की भव्यता और दिव्यता का आलौकिक आनंद उठाएं।