Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मजार को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल, राजपुर थाना इलाके के सहस्त्रधारा में एक हिंदू परिवार ने घर के अंदर मजार बना रखी है। यह परिवार मजार में पूजा करता है। इसकी जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के लोग उस घर में घुस गए और जमकर हंगामा मचाया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि यहां मजार बनाकर झाड़-फूंक का धंधा चलाया जा रहा है और भोली-भाली हिंदू जन मानस के साथ धोखा किया जा रहा है।
इस पर वहां बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक दोनों पक्षों में बहस होती रही। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस चौकी आइटी पार्क को मिली। चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने दोनों पक्षों को बुलाया और बारी-बारी से दोनों पक्षों की बात सुनी। चौकी प्रभारी ने बताया कि हिंदू संगठनों को लगा कि मामला जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़ा है, इसलिए उन्होंने हंगामा किया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद मामला शांत हुआ।