Pauri की Ramleela में उठा पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा, Viral Video | Uttarakhand News

Share

पौड़ी ऐतिहासिक पौड़ी रामलीला इस बार सिर्फ धार्मिक मंचन के लिए ही नहीं, बल्कि एक अनोखी पहल के चलते भी चर्चा में रही। The issue of restoring old pension सीता स्वयंवर के मंचन के दौरान राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने “प्रदेश के राजा” का किरदार निभाते हुए मंच से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। पोखरियाल ने मंच से कहा कि प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार अब तक ठोस कदम नहीं उठा पाई है। उन्होंने राजा जनक के प्रसंग का उदाहरण देते हुए कहा— “जैसे सीता स्वयंवर में वर चुनने की स्वतंत्रता दी गई थी, वैसे ही प्रदेश सरकार भी कर्मचारियों को राहत देते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल करे। इस अनोखे और रचनात्मक अंदाज में उठाई गई मांग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे सकारात्मक पहल बताते हुए कर्मचारियों की आवाज को नई ताकत मिलने की बात कह रहे हैं।