Uttarakhand BJP: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर बयान देकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी इन दिनों कांग्रेस के निशाने पर हैं। वहीं, जोशी के बयान पर भाजपा भी बैकफुट पर नजर आ रही है। एक ओर कांग्रेस उन पर हमलावर है तो उनकी पार्टी ने किनारा कर लिया है। इसी बीच उनकी पार्टी के बीजेपी महामंत्री आदित्य कोठारी ने उन्हें मर्यादा में रहकर बयान देने की नसीहत दी है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को मर्यादा और शिष्टाचार में रहकर बयान देने का पाठ पढ़ाया है। आदित्य कोठारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भले ही लोकतंत्र में बोलने की आजादी हो, लेकिन मर्यादा और शिष्टाचार में रहकर ही अपनी बातें कहनी चाहिए। चाहे वह किसी भी दल में काम कर रहे हों।
भारतीय जनता पार्टी ने गणेश जोशी के बयान से पूरी तरीके से किनारा कर दिया है। महेंद्र भट्ट का कहना है कि यह उनका निजी बयान है। पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि गणेश जोशी अब भी अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने अभी तक अपने बयान को लेकर न तो खेद प्रकट किया और न माफी मांगी है। वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इंदिरा और राजीव गांधी पर दिए बयान को लेकर गणेश जोशी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इसे सड़क छाप गुंडे का बयान करार दे दिया है।