उत्तराखंड में लंबे समय से धामी सरकार में दायित्व बांटे जाने को लेकर खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन इस बारदायित्वधारियों की एक फर्जी लिस्ट ही सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। हालांकि इसमें जो नाम बताए गए हैं, वो दायित्वों की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा के अंदर कार्यकर्ताओं में बेचैनी बढ़ी हुई है। इधर भाजपा ने इस लिस्ट को अफवाह करार दिया है। उत्तराखंड में गर्मी का पारा चढ़ते ही सियासत भी बीते कई दिनों से गरमा रही है। कैबिनेट विस्तार की खबरों से लेकर दायित्व बांटने की चर्चा लगातार भाजपा के अंदरखाने हो रही है। इस बीच सियासी गलियारे में उस समय अचानक पारा चढ़ गया जब सोशल मीडिया में धामी सरकार में दायित्व बांटने और कुछ नामों के साथ लिस्ट वायरल हो गई। ये लिस्ट ऐसे समय में आई जब दायित्व धारियों को लिस्ट आने का इंतजारहो रहा है। खास बात ये है कि इस सूची में भाजपा के ऐसे सभी दिग्गजों के नाम शामिल हैं जो दायित्व की दौड़ में सबसे आगे हैं। इसके साथ ही लिस्ट में जो नाम हैं, वो क्षेत्रीय, जातीय हर प्रकार से समीकरणों को साधते हुए तैयार की गई है।
भाजपा के बड़े नाम लिस्ट में शामिल
भाजपा के बड़े नामों में बलराज पासी, ज्योति प्रसाद गैरोला, देवेंद्र भसीन, सुरेश भट्ट, कैलाश पंत, विनोद उनियाल, सुभाष बड़थ्वाल, मोहन पाठक, केदार जोशी, चंडी प्रसाद भट्ट, सरोज डिमरी, अनिल गोयल, विनय गोयल, अनिल डब्बू, शांति मेहरा, रामचंद्र गौड, सुरेश जैन समेत कई अन्य भाजपा नेताओं के नाम लिस्ट में शामिल हैं, जिनके नाम के आगे दायित्व भी दिया गया है। अब इस लिस्ट के सामने आने के बाद दूसरे दावेदारों की टेंशन बढ़ गई है।