पौड़ी गढ़वाल: प्यार में लोग क्या-क्या नहीं करते। फिल्म शोले का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें वीरू बसंती से शादी के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। जब तक मौसी मानती नहीं, वीरू की धमकियां जारी रहती हैं। पौड़ी जनपद के बैजरौ इलाके में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, लेकिन यहां प्रेमी ने टंकी पर चढ़ने की बजाय नदी में छलांग लगा दी बताया जा रहा है कि यहां के ढुलमोट सेराघाट गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका को घर से भगाने के लिए दिल्ली से अपने दोस्त के साथ पहुंचा प्रेमी गांव वालों के हत्थे चढ़ गया। अपनी जान बचाने के लिए प्रेमी युवक पहले खाई में कूदा और उसके बाद नयार नदी में कूद गया। प्रेमी युवक के नदी में छलांग लगाने के बाद ग्रामीणों ने युवक के दोस्त की भी जमकर धुनाई कर दी।
गनीमत रही कि नदी में कूदने के बावजूद युवक की जान नहीं गई और आसपास के ग्रामीणों ने युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल दिया। युवक को नदी से निकालने के बाद सीधा बैजरो अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है। पूछताछ में पता चला की दोनों की गाजियाबाद -दिल्ली में मुलाकात हुई थी। लड़की वहीं अपनी बहन के साथ रहती थी। लड़की ने फोन कर प्रेमी को गांव बुलाया। प्रेमी रात भर के सफर के बाद बैजरो पहुंचता है और फिर जान बचाने के लाले पड़ जाते हैं। रोमांच, तनाव व एक्शन से भरपूर इस प्रेम कहानी का राज बाद में खुलने पर भागदौड़ कर रहे स्थानीय लोग भी घर की राह पकड़ लेते हैं। पूर्व में उक्त लड़की अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में भी घर से जा चुकी थी। लेकिन, लकड़ी के परिजन लड़की की शादी किसी और जगह करा रहे थे ऐसे में प्रेमी लड़का दिल्ली से अपने दोस्त के साथ प्लानिंग कर अपनी प्रेमिका को भगाने पहुंच गया था।