Love Jihad: नहीं हुई महापंचायत, बाजार रहे बंद, पुरोला में एंट्री को लेकर जमकर हुआ बवाल

Share

उत्तरकाशी के पुरोला में हिंदू संगठनों की महापंचायत तो नहीं हो पाई। लेकिन पुरोला बाजार समेत बड़कोट, नौगांव के कई इलाके पूरी तरह से बंद रहे। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। व्यापारियों ने प्रशासन के धारा 144 लागू करने का विरोधभी किया। इस बीच कुछ हिंदू संगठनों ने पुरोला पहुंचने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने किसी को भी पुरोला आने की इजाजत नहीं दी। जो जहां से पुरोला आने की कोशिश करता गया, उसे बॉर्डर पर वहीं रोका गया। हिंदू संगठन महापंचायत पर अड़े रहे और पुलिस अपने आदेश का पालन करप्रदर्शनकारियों को रोकने में कामयाब रही।

अब बड़कोट में 25 जून को महापंचायत बुलाने की बात हो रही है। हालांकि महापंचायत को कौन लीड़ करेगा। इस पर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। आज सुबह से ही पुरोला छावनी में तब्दील रहा। पहली बार बाजार भी पूरी तरह से बंद रहे। जरुरी सामानों की दुकानें जैसे मेडिकल आदि भी नहीं खुले। व्यापारियों ने धारा 144 लगाने का विरोध किया है। जिला प्रशासन ने पुरोला तहसील क्षेत्र में 14 से 19 जून तक धारा-144 लागू की है। महापंचायत के लिए पुरोला जाने की कोशिश कर रहे रुद्रसेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी,यमुनाघाटी हिन्दू जागृति मंच के संयोजक केशव गिरी महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

वही, धार्मिक संगठनों द्वारा बुलाई गई महापंचायत पर रोक लगाने की जनहित याचिका पर आज सुनवाई की। इस दौरान मुख्य न्यायधीश विपीन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि इस तरह के मामलों में सरकार सख्ती से विधि अनुसार कार्यवाई करे। साथ ही कहा कि कोई टीवी डीबेट नहीं होगी न ही सोशल मीडिया का उपयोग किया जाएगा। कहा कि जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है पुलिस उसकी जांच करे। साथ ही राज्य सरकार इस मामले में तीन सप्ताह के भीतर जवाब पेश करे।