उत्तराखंड पुलिस का मुंबई पुलिस तक पहुंचा पैगाम, बेसुध अवस्था में मिले एक अधेड़ को मिलाया परिजनों से

Share

नैनीताल: उत्तराखंड पुलिस समाज में ऐसे आयाम स्थापित करने का प्रयास कर रही है जिससे बिछड़े हुए लोग एक बार फिर अपनों से मिलकर नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं।

नैनीताल हल्द्वानी में कई दिनों से दर-दर भटक रहे व्यक्ति की स्थिति खराब होने के बाद कोतवाली हल्द्वानी में तैनात SI संजीत राठौर, प्रभारी चौकी टी0पी0नगर, HCP पुष्पा यादव Con अनिल टम्टा,Con नवीन राणा के द्वारा अधेड़ व्यक्ति को उपचार कर उसके घर मुंबई पहुंचाने का भागीरथी प्रयास किया।

कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल पुलिस ने देवालचौड क्षेत्र से बेसुध अवस्था में मिले एक अधेड़ को जब पूछताछ के लिए उठाया तो वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में ले जाया गया। परंतु वह कुछ नहीं बता पा रहा था। प्रभारी चौकी टी पी नगर संजीत राठौर द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर उक्त व्यक्ति के आधार कार्ड में लिखे पाते पर स्थानीय मुंबई पुलिस के माध्यम से परिजनों से संपर्क किया गया।