राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया है कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, साथ ही सोमवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। लेकिन आज मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। अनंतिम राज्य की राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
देहरादून में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण मार्ग बाधित हो रहे हैं, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा प्रदेश के कई नाले उफान पर बह रहे हैं और नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर या आसपास पहुंच गया है।
वही बीते रविवार को राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में रविवार को मौसम का अजीबोगरीब मिजाज देखने को मिला। सुबह से अपराह्न चार बजे तक लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। इसके बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते पटेलनगर, जीएमएस रोड, राजपुर रोड, रायपुर महाराजा, महाराजा अग्रसेन चौक, सर्वे चौक, लैंसडौन चौक, दिलाराम चौक, आईएसबीटी, सब्जी मंडी तिराहा समेत कई जगह जलभराव हो गया।