चमोली STP करंट हादसे में मारे गए 16 लोगों की गुत्थी अभी भी अनसुलझी, दो वर्ष के बाद भी नहीं मिला न्याय

Spread the love

चमोली एसटीपी वर्ष 2023 में करंट फैलने से मारे गए 16 मृतको में से 12 मृतकों के परिजनों ने दो वर्ष पूरे हो जाने के बावजूद भी न्याय न मिलने से क्षुब्ध होकर शहीद स्मारक देहरादून में पेयजल निगम के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया। Chamoli Electrocution Accident उपरोक्त घटना 19 जुलाई 2023 में हुई थी जिसमें पेयजल निगम द्वारा जिला चमोली स्थित चमोली बाजार पुराने पुल के निकट नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसमें पेयजल निगम पर पीड़ित परिवारों का आरोप है कि पेयजल निगम द्वारा निर्माण कराया जा रहे एसटीपी का ठेका जे.बी.एम एवं सी. ई.आई.पी.एल नामक कंपनियों को संयुक्त रूप से ज्वाइंट वेंचर हेतु दिया था परंतु उक्त निर्माण का ठेका दोनों कंपनियों ने साजिशन मिलकर तृतीय कंपनी मेस्सर्स एक्सेस पावर कंट्रोल को सबलेट कर दिया। इसके बाद लापरवाही एवं मानकों को ताक में रखकर हो रहे एस टी पी निर्माण में करंट के फैलने से 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई  जिसके बाद माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को स्थाई नौकरी एवं उचित मुआवजा एवं दोषियों को कठोर सजा देने की बात कही गई थी परंतु आज 2 वर्ष पूर्ण हो जाने के बावजूद भी हालत जस के तस हैं।

शासन प्रशासन ने केवल ₹7 लाख रुपय देकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है जिससे मृतकों के परिजनों में रोष व्याप्त है। इस प्रकरण पर युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री ने मृतकों के परिजनों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने प्रदेश के युवाओं की मृत्यु पर उनके परिजनों से झूठा वादा कर छल किया है यहां तक कि मजिस्ट्रेट रिपोर्ट में भी दोषियों को बचाया गया जिसकी समस्त जवाब देही विभाग के मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की है उन्होंने कहा कि यदि मृतकों के परिवार जनों को एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए एवं परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो विभागीय मंत्री होने के नाते भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। धरना देने वालों में मृतक योगेंद्र सिंह एवं सुरेंद्र सिंह के परिवार से सिंह रावत, मृतक गणेश कुमार, सुरेश कुमार, महेंद्र लाल के परिवार से महेश कुमार, मृतक मुकंदी राम के पुत्र धीरज कुमार, मृतक देवेंद्र लाल के पुत्र अरुण कुमार, मृतक मनोज कुमार,सुरेंद्र लाल के भाई वीरेंद्र कुमार, मृतक प्रमोद के भाई सुशील कुमार, मृतक सुखदेव कुमार के भाई धरमलाल मौजूद रहें।