उत्तराखंड में जल्द सुलझ सकती है दायित्वों की मिस्ट्री, प्रदेश प्रभारी ने भितरघातियों को लेकर दिया बड़ा बयान

Share

Uttarakhand BJP: धामी 2.0 सरकार के सत्ता पर काबिज हुए करीब एक साल का वक्त पूरा होने जा रहा है, लेकिन अभी तक नेता दायित्व की आस लगाए बैठे हैं। उम्मीद की जा रही है कि होली से पहले बीजेपी के तमाम वरिष्ठ और कर्मठ नेताओं को दायित्व से नवाजा जा सकता है। इन दिनों बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम उत्तराखंड दौरे पर हैं। लिहाजा, दायित्वों को लेकर संगठन स्तर पर मंथन चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार सायं को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भेंट की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी उपस्थित थे। सूत्रों की माने तो बीजेपी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सूची सौंपी है साथ ही नेताओं को दायित्व दिए जाने हैं इसको लेकर भी चर्चा हुई है।

प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के एक बयान से कई कार्यकर्ताओं की नींद भी उड़ गई है। प्रभारी ने मीडिया को दिए बयान में साफ किया कि भितरघातियों को दायित्व नहीं मिलेगा। ऐसे लोगों की पार्टी स्तर से भी लिस्ट तैयार की गई है। ऐसे में जो कार्यकर्ता दायित्व का इंतजार कर रहे हैं, उनकी टेंशन भी बढ़ गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा हर बार नेताओं को दायित्वों से नवाजा जाता है, लेकिन इस बार संगठन के विस्तार होने के चलते देरी हुई है। लिहाजा अब संगठन का विस्तार हो गया है। साथ ही संगठन स्तर पर दायित्व की सूची तैयार कर ली गई है कि किस नेता का सरकार में किस तरह से उपयोग करना है।