Chardham Yatra: लगातार बढ़ रही है श्रद्धालुओं की संख्या, आठ लाख 60 हज़ार यात्रियों ने किए देव दर्शन

Share

चारधाम यात्रा 2022: 3 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा ने विगत वर्षों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना काल के चलते दो साल बाद रिकार्ड संख्या में चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। ऐसे में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यात्रा करने के लिए पहुंच रहे है। आंकड़ों में देखा जाए तो सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा केदार के दर्शन के लिए है। केदारनाथ के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों खासकर युवा यात्रियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।

चारधाम में रविवार तक आठ लाख 60 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि केदारनाथ में सबसे अधिक 2,83,188 श्रद्धालु पहुंचे हैं। वहीं इस रिकॉर्ड तोड़ यात्रा के चलते 59 लोगों की मौत हो चुकी है। चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की भीड़ के सामने संसाधन कम पड़ रहे हैं। भीड़ इतनी हो रही है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में तीर्थयात्रियों को बसों का इंतजार करने में चार-चार दिन लग रहे हैं। श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़ को संभालने में प्रशासन के भी पसीने छूट रहे हैं।

बता दे, 8 से 21 मई के बीच बद्रीनाथ धाम में 2,62,015, तो 6 से 21 मई तक केदारनाथ में 2,83,188 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। वही मॉनसून भी यात्रा में खलल डाल रहा है, केदारनाथ और यमुनोत्री में बारिश की वजह से कई बार यात्रा को रोका गया। उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी कई बार श्रद्धालुओं से अपील कर चुके हैं कि अपना रजिस्‍ट्रेशन कराने के बाद ही यात्रा करें। यात्रा पड़ावों में व्यवसाय कर रहे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। 2 साल से पहाड़ के लोगों के टप पड़े व्यवसाय फिर से गतिमान हो गए हैं। चारधाम यात्रा में हो रही मौतों पर सुशील कुमार ने कहा, चिकित्सीय परीक्षण की व्यवस्थाएं चार धाम में हैं, लेकिन जो श्रद्धालु बीमार हैं, वो अपना चिकित्सा परीक्षण कराकर ही चारधाम यात्रा पर आएं।